Search

इंट्रा डे पर शेयर बाजार में भारी उछाल,सेंसेक्स 715 अंक हुआ मजबूत, बैंक के शेयर चढ़े

LagatarDesk :  शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में तेजी के साथ खुला. वहीं इंट्रा डे पर शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स करीब 715 अंकों की मजबूती के साथ 50,279 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 198 अंक चढ़कर 15100 के करीब पहुंच गया. आज के कारोबार में सबसे अधिक बैंक और मेटल सेक्टर में उछाल देखने को मिला. इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिल रही है.  

बीएसई के इन शेयरों में उछाल

बीएसई पर लिस्टेड सभी बैंक शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. एचडीएफसी में 53.10 फीसदी की तेजी है. वहीं इंडसइंड बैंक में 32.50, एचडीएफसी बैंक में 44.05, एसबीआई में 3.50, ICICI Bank में 14.75, Kotak Bank में 28.65, Axis Bank में 9.10, Bharti airtel में 10.20 और नेस्ले इंडिया में 189.40 फीसदी का उछाल है. वहीं, पावर ग्रिड के शेयर में 1.75 फीसदी और डॉ रेड्डीज के शेयरों में 31.25 फीसदी की गिरावट है.

बढ़त पर खुला था शेयर बाजार

कारोबार के शुरुआत में सेंसेक्स में 0.77 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 382 अंकों की मजबूती के साथ 49,947.05 के स्तर पर खुला था. वहीं, निफ्टी भी 112.40 अंकों की बढ़त के साथ 15,018.45 के स्तर पर शुरू हुआ था.

आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है. जबकि 2 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इंडसइंड बैंक, SBI, ICICI बैंक, ONGC, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC बैंक, HDFC और एक्सिस बैंक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. जबकि पावरग्रिड और टीसीएस आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं.

बीएसई का मार्केट कैप 2 करोड़ 16 लाख बढ़ा

बीएसई में कुल 2,060 कंपनियों के शेयर ट्रेड कर रहे हैं. इनमें से 1,555 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है. जबकि 1,425 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. आज का कुल मार्केट कैप 2 करोड़ 16 लाख रुपये रहा.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp