: पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, 16 कंटेनर समेत 20 से अधिक तस्कर गिरफ्तार इसे भी देखें: आज क्रिसमस के अवसर पर शेयर बाजार, फॉरेक्स और सराफा बाजार बंद रहेंगे. शुक्रवार को कारोबार बाजार में कोई खरीदारी नहीं होगी. क्रिसमस के कारण आज एशिया, यूरोप और वॉल स्ट्रीट सहित वैश्विक बाजार भी बंद रहेंगे. गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ.गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे बढ़कर 73.62 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का प्रवाह बने रहने के कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की तेजी के साथ 73.76 55 पर बंद हुआ. इसे भी पढ़ें:गोड्डा">https://lagatar.in/godda-police-recovered-a-stolen-bike-a-month-ago-thief-arrested/12330/">गोड्डा
: एक महीने पहले चोरी हुई बाइक पुलिस ने किया बरामद, चोर को किया गिरफ्तार
सोने में 385 रुपये की तेजी, चांदी में 1,102 रुपये की उछाल
सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 385 रुपये की तेजी के साथ 49624 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. बुधवार को सोने का भाव 49,239 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत 1102 रुपये बढ़कर 66954 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. इसके पहले दिन चांदी 65852 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. इसे भी पढ़ें:बेरमो">https://lagatar.in/three-criminals-arrested-in-bermo-along-with-katta-all-were-trying-to-carry-out-big-incident/12313/">बेरमोमें तीन अपराधी कट्टा के साथ गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे सभी

Leave a Comment