Bokaro : बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के पास हनुमान मंदिर से चोरी हुआ पीतल का घंटा पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी इरशाद अंसारी को गिरफ्तार किया है. इरशाद राजाबाजार निवासी शकील अंसारी का पुत्र है. बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव की अगुआई में पुलिस की टीम ने घर में छापेमारी कर उसे धर दबोचा.
उसकी निशानदेही पर चोरी गया घंटा बरामद कर लिया गया. घंटा की कीमत करीब 10 हजार रुपए बताई जाती है. पुलिस इरशाद को मेडिकल जांच के बाद तेनुघाट जेल भेज दिया. छापेमारी टीम में बोकारो थर्मल थाना के एसआई दीपक कुमार पासवान, कृष्णा उरांव व जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment