Manoharpur (Ganesh Kumar) Chaibasa: मनोहरपुर रेलवे क्षेत्र से चार दिन पहले चोरी हुई दुपहिया वाहन शनिवार को मनोहरपुर पंचायत भवन परिसर में खड़ी मिली. बताया जाता है कि 15 व 16 अप्रैल को मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे क्वार्टर से दो लोगों की बाइक चोरी हो गई थी. वहीं 15 दिनों पहले भी रेलवे स्टेशन स्थित बुकिंग काउंटर के पास से भी एक व्यक्ति की बाइक चोरी व एक अन्य व्यक्ति की स्कूटी चोरी हुई थी. पुलिस इसे लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. इधर शनिवार को पुलिस को जानकारी मिली की मनोहरपुर के बीसखोली स्थित पंचायत भवन परिसर में पूर्व में चोरी हुए दो बाइक व एक स्कूटी खड़ी है. इसके बाद पुलिस ने पंचायत भवन परिसर पहुंचकर दोनों वाहन को थाना ले आयी. स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस की दबिश को देखते हुए ही चोरों ने बाइक व स्कूटी को पंचायत भवन परिसर में खड़ा कर दिया होगा. इधर पुलिस पूर्व में हुए एक अन्य बाइक चोरी के मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश">https://lagatar.in/our-hindu-brothers-and-sisters-are-being-tortured-in-bangladesh-modi-government-has-failed-mallikarjun-kharge/">बांग्लादेश
में हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहे…मोदी सरकार विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे
चाईबासा: मनोहरपुर पंचायत भवन परिसर में खड़ी मिली चोरी हुई बाइक व स्कूटी

Leave a Comment