Search

पत्थरबाज राम नाम सत्य है की यात्रा में जा चुके हैं : योगी

Ranchi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ताबड़तोड़ जनसभाओं को संभोधित किया. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रौशन लाल चौधरी के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही है, आने वाले समय में लोग अपने घरों में शंख और घंटी भी नहीं बजा पाएंगे. कश्मीर में पत्थरबाजी का जिक्र करते हुए कहा कि पत्थरबाज राम नाम सत्य है की यात्रा में जा चुके हैं. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/before-jharkhand-elections-cbi-raided-16-places-recovered-one-kg-gold-and-rs-50-lakh/">झारखंड

चुनाव से पहले CBI ने 16 ठिकानों पर मारा छापा, एक किलो सोना व 50 लाख बरामद

जातियों में मत बंटिए

योगी ने कहा कि अपने संबोधन में कहा कि जातियों में मत बंटिए. अगर ऐसा हुआ तो संकट के समय कोई आपके साथ खड़ा नहीं रहेगा. कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने देश को सिर्फ जख्म ही दिया. अब यही काम आरजेडी और झामुमो भी कर रहा है.

अन्याय और अत्याचार को नहीं मिलता जन्नत

योगी ने कहा कि अन्याय और अत्याचार को जन्नत नहीं मिलता है. इसके लिए तो जहन्नुम की यात्रा ही होनी है. अब यूपी में पर्व त्योहारों पर कोई विध्नबाधा नहीं होती. आप अपनी ताकत का ऐहसास कराइए. पत्थरबाज सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करते दिखाई देंगे. योगी ने बंटेंगे तो कटेंगे के भी नारे को समझाया. उन्होंने कहा कि एक रहिए और नेक रहिए. ये बांटने वाले लोग देश को धोखा दे रहे हैं.

झामुमो सरकार में हर जगह हावी है माफिया

झामुमो सरकार में हर जगह माफिया हावी है. बेटी और बहन सुरक्षित नहीं है. कहीं बांग्लादेशी घुसपैठ तो कहीं रोहिंग्या घुसपैठ. जब पर्व त्योहार में पथराव हो तो यह दुस्साहस की पराकाष्ठा है. पहले यूपी में भी होता था, अब यूपी में सब चंगा है. इसे भी पढ़ें - पूरे">https://lagatar.in/the-wind-of-change-is-blowing-all-over-jharkhand/">पूरे

झारखंड में परिवर्तन की बयार बह रही हैः राजनाथ सिंह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp