Search

तिसरी CO ऑफिस में पथराव : बोकारो IG ने घटनास्थल का लिया जायजा

तिसरी सीओ ऑफिस में पथराव-तोड़फोड़, कई पुलिसकर्मी घायल Ranchi/Giridih :  गिरिडीह के तिसरी अंचल कार्यालय में पथराव और तोड़फोड़ की घटना के बाद बोकारो आईजी ने घटनास्थल का जायजा लिया. मंगलवार को वे मौके पर पहुंचकर मामले का जांच की. साथ ही पूरी घटना की जानकारी ली. दूसरी तरफ पुलिस ने अधिवक्ता अवधेश सिंह को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके साथियों को भी पकड़ा है. अवधेश सिंह का इलाज पुलिस अभिरक्षा में किया जा रहा है. वहीं  पथराव की घटना में घायल महिला पुलिसकर्मी शकुंतला मेहरा और अवर निरीक्षक नंदजी राय का भी सदर अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. गौरतलब है कि यह घटना सोमवार को उस समय हुई, जब सीओ ऑफिस में रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति निकालने की मांग को लेकर किसान जनता पार्टी के सदस्य अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की बहस सीओ से हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि लोगों ने पथराव किया. साथ ही सीओ की गाड़ी में आग लगाने की भी कोशिश की. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने परिसर में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की. पथराव की इस घटना में थाना प्रभारी रंजय कुमार, एक महिला पुलिसकर्मी समेत कई कर्मियों को चोट लगी. दूसरी तरफ घटना में किसान जनता पार्टी के नेता भी चोटिल हुए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp