Search

सीएम नीतीश के काफिले पर पथराव मामला : पुलिस ने 13 आरोपियों का किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान

Patna :  रविवार को सीएम नीतीश कुमार के काफिले में हुए पथराव मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है. फुटेज में कुछ और लोगों की पहचान की गयी है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस बात की जानकारी पटना एसएसपी ने दी है.  पढ़ें - भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-heavy-fall-sensex-fell-by-400-points-paytm-shares-rose-2-08-percent/">भारी

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, पेटीएम के शेयर 2.08 फीसदी चढ़े
इसे भी पढ़ें - कुआं">https://lagatar.in/blackout-was-told-the-importance-of-well-and-hand-pump-from-dhanna-set-to-common-people-were-seen-wandering-for-water/">कुआं

और हैंडपंप की अहमियत बता गया ब्लैकआउट, पानी के लिए भटकते नजर आये धन्ना सेट से लेकर आम लोग

गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुआ था पथराव 

बता दें कि रविवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार के कारकेड पर हमला हुआ था.  हमला गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुआ था. बताया जा रहा है कि सोहगी गांव के पास सैकड़ों लोगों ने  सीएम के काफिले को देखते ही पथराव शुरू कर दिया था.  इस पथराव में चार गाड़ियों के शीशे टूट गये है. बताया जा रहा है कि सोमवार को नीतीश कुमार गया जाने वाले हैं. वह गया में सूखे की स्थिति पर बैठक के साथ-साथ वहां बन रहे रबर डैम का निरीक्षण करने वाले हैं. सीएम नीतीश कुमार वैसे तो हेलीकॉप्टर से गया जाएंगे, लेकिन उनके हेलीपैड से दूसरे स्थानों पर जाने के लिए कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था. इसे भी पढ़ें - अब">https://lagatar.in/now-married-womens-dream-of-becoming-miss-universe-will-be-fulfilled-new-rule-will-be-applicable-from-2023/">अब

शादीशुदा महिलाओं का मिस यूनिवर्स बनने का सपना होगा पूरा, 2023 से लागू होगा नया नियम

शव मिलने के बाद ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे

मिली जानकारी के मुताबिक  कोई लड़का लापता हो गया था.  जिसका शव बेऊर में मिला था. इसी को लेकर ग्रामीण गौरीचक के सोहगी मोड़ के पास सड़क जाम कर हंगामा कर रहे थे. इसी दौरान कारकेड गुजर रही थी. कारकेड को देख ग्रामीण उग्र हो गए और पथराव करने लगे. इस घटना में 4 गाड़ियों के शीशे टूट गये. इसे भी पढ़ें - राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-torrential-rain-made-the-fish-farmers-cry-big-fish-came-out-of-the-ponds/">राजनगर

: मूसलाधार बारिश ने मछली पालकों को रुलाया, तालाबों से निकली बड़ी मछलियां [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp