Search

दुमका : हाट बंद कराने पहुंची पुलिस पर पथराव, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Dumka : उपराजधानी में लॉकडाउन के नियमों का पालन कराना पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है. जिले के ग्रामीण इलाकों में लगनेवाले साप्ताहिक हाट को बंद कराने के दौरान पुलिस को लोगों के कोप का भाजन बनना पड़ रहा है. मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का है.

हाट बंद कराने गयी पुलिस पर लोगों ने किया हमला

दरअसल शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस को साप्ताहिक हाट बंद करने के लिए वहां जाना महंगा पड़ गया. लोगों के विरोध, लाठियों, गालियों और पथराव के बाद सोमवार को पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इतना सब होने के बाद भी मंगलवार की शाम तक पुलिस हमलावरों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का साहस नहीं जुटा सकी.

लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और गालियां दी

सोमवार को शिकारीपाड़ा के सरसडंगाल में लॉकडाउन के तहत रोक के बावजूद साप्ताहिक हाट लगी थी. पुलिस को पता चला तो थाना के एक जमादार पुलिस जीप से हाट को बंद कराने के लिए सरसडंगाल पहुंचे. जमादार ने हाट की दुकानें बंद करने को कहा तो लोग भड़क गए. महिलाओं की भारी भीड़ ने पुलिस के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. लोगों का पलड़ा भारी होते देख पुलिस जीप घुमाकर वापस जाने लगे. हाट में मौजूद लोगों ने पीछे से पत्थर चलाया, गाड़ी पर लाठियां मारी और गंदी-गंदी गलियां दी. इसके बाद पुलिस फिर हटिया में जाने का साहस नहीं कर सकी.

 पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया गया

शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस मामला दर्ज करने का साहस भी नहीं जुटा पा रही है. थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि सरसडंगाल हाट बंद कराने के दौरान पुलिस टीम से अभद्र व्यवहार किया गया. दंडाधिकारी की ओर से कार्रवाई के लिए किसी तरह का आवेदन नहीं मिलने के कारण मंगलवार की शाम तक मामला दर्ज नहीं किया जा सका है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp