Search

रांची में आंधी और पानी शुरु, बिजली आपूर्ति बाधित, गर्मी से राहत

Ranchi: रांची में दोपहर करीब 3.00 बजे तेज आंधी शुरु हो गई. हवा की रफ्तार काफी तेज है. धूल भरी आंधी शुरु होने का सबसे पहला असर बिजली आपूर्ति पर पड़ा. आंधी शुरु होने के 15 मिनट पर बारिश भी शुरु हो गई. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक रांची समेत झारखंड के अन्य जिलों में आंधी पानी की आशंका जतायी है. लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. इससे पहले दिन के 2.20 बजे से ही आसमान में काले बादल दिखने लगे थे. जिसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि आज रांची में बारिश होगी. तेज आंधी और बारिश के बाद रांची के सड़कें कुछ देर के लगभग खाली हो गई. लोग आंधी से बचने के लिए सड़क किनारे दुकानों में छिपे. इसी दौरान बारिश भी शुरु हो गई. आंधी बारिश से हाईवे पर भी आवागमन प्रभावित होने की सूचना है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp