Ranchi : बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान दाना का असर शुक्रवार को झारखंड में दिखा. इससे किसानों में बैचेनी सताने लगी है. क्योंकि खेतों में तैयार धान की फसल को ज्यादा नुकसान होने की संभावना है. जो लंबे धान हैं वह तेज हवा बहने से सीधे जमीन पर गिर जा रहे हैं. तेज बारिश होने से खेतों में जल जमाव हो जाएगा. झुके हुए धान में पानी पड़ने से धान सड़ने लगेगा. इसके अलावा खेतों में लगी बोदी,आलू, मटर,मूली और टमाटर के पौधे भी क्षतिग्रस्त हो जाएंगे. यानी किसानों को दोहरे नुकसान का सामना करना पड़ेगा. किसान कैलाश मुंडा और एतवा उरांव ने बताया कि तेज बारिश होने से फसल को नुकसान होने की संभावना है. खेतों में पानी का जमाव रहने से खेतों में सब्जियें के पैदावार कम होंगे.
इसे भी पढ़ें – जनमानस ने तय कर लिया है कि दोबारा बनायेंगे हेमंत सोरेन की सरकार : सुप्रियो भट्टाचार्य
सब्जियां हो जाएंगी महंगी
साग सब्जी बेचने वाला सूरत साहु ने बताया कि चक्रवाती तूफान से किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ेगा. खेतों से साग सब्जी बाजार में कम पहुंचेगा. इससे सब्जी 10-20 रूपये तक महंगा हो सकता है. खासकर धनिया पत्ती और टमाटर के दाम सौ रूपए किलो तक जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – पटाखा छोड़ते समय विशेष सावधानी बरतें : डॉ अनंत सिन्हा
Leave a Reply