Lagatar Desk : चक्रवाती तूफान दाना अब कमजोर पड़ने लगा है. लेकिन इसका असर बिहार में भी देखने को मिला. राजधानी पटना में मौसम ने अचानक करवट बदली और बारिश होने लगी. वहीं शनिवार को बिहार के पूर्वी व दक्षिण मध्य भागों में 15-20 किमी की तेजी से हवा चल रही है. राज्य में 24 घंटे में तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है. इल बारे में मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जानकारी दी कि ओडिशा के तट पर तूफान दाना का प्रभाव अब धीरे-धीरे कमजोर होने लगा है. राज्य में कई जिलों में बारिश हुई. पूर्णिया के अमौर में सबसे ज्यादा 23.4 मिमी बारिश हुई. जबकि पटना सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी हुई और आसमान बादल छाये रहे. तापमान की बार करें तो पटना के अधिकतम तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें – अजय कुमार का आरोप, ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास कर रहे हैं बहु का प्रचार