NewDelhi : एक तरफ उत्तर, मध्य और पश्चिमी भारत के राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं, दूसरी तरफ असम में मौसम में आयी तब्दीली के बाद तूफान कहर बरपा रहा है. इलाके में बिजली गिरने और भारी बारिश के कारण भारी नुकसान होने की खबर है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 अप्रैल से 15 अप्रैल की रात आठ बजे तक राज्य के गोलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ़, कामरूप (मेट्रो), नलबाड़ी जिलों में तेज तूफान और भारी बारिश ने कहर बरपा दिया, जिससे इन जिलो में बहुत नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-ssps-encounter-warning-to-the-absconding-son-of-mafia-ahmed-ateeq-lodged-in-sabarmati-jail-gujarat/">यूपी
: गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अहमद अतीक के फरार बेटे को एसएसपी की एनकाउंटर की चेतावनी घर क्षतिग्रस्त हो गये. पेड़ उखड़ कर सड़कों पर गिर गये
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया कि बोर्डोइसिला, जिसे गर्मी का तूफान कहा जाता है, गुरुवार से असम के कई हिस्सों में छा गया था. इस तूफान से लोगों की मौतें हुईं. इससे घर क्षतिग्रस्त हो गये. पेड़ उखड़ कर सड़कों पर गिर गये. बिजली की लाइनें टूट गयी. एएसडीएमए के अनुसार तूफान और भारी बारिश इससे व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. एएसडीएमए ने बताया कि शुक्रवार को डिब्रूगढ़ में भीषण तूफान के कारण चार लोगों की मौत हो गयी. इन मृतकों की पहचान कर ली गयी है. इनमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है. गुरुवार को बारपेटा जिले में तूफान से तीन और लोगों की मौत हो गयी. गोलपारा जिले में बिजली गिरने से 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/there-was-already-a-possibility-of-disturbance-in-delhi-there-was-a-large-number-of-bangladeshis-in-the-area-intelligence-department-failed/">दिल्ली
में उपद्रव होने की आशंका पहले से ही थी, इलाके में बांग्लादेशियों की बड़ी संख्या, खुफिया विभाग असफल बेंगलुरु में भारी बारिश, जलजमाव से जनजीवन प्रभावित
कर्नाटक के बेंगलुरू में शुक्रवार को भारी बारिश के बीच शहर के कई हिस्सों में भीषण जलजमाव हो गया, इस कारण सामान्य जनजीवन बाधित हो गया. बेंगलुरु के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण कई घर, कार और वाहन पानी में डूब गये. जलजमाव के कारण कई जगहों पर लोग फंसे हुए हैं. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) और अग्निशमन विभाग द्वारा जलभराव वाले क्षेत्रों में एक आपातकालीन अभियान चलाया जा रहा है.
मौसम विभाग की तीन दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा और तीन दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की गयी है. बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोताही बरती गयी तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment