Dhanbad : धनबाद समेत झारखंड के कई जिलों में रविवार को तेज आंधी के साथ मूसलधार बारिश हुई. रविवार दोपहर के बाद अचानक बदले मौसम ने शहर के कई इलाकों में तबाही मचायी और जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गये, जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. साथ ही शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह से बाधित रही. जानकारी के अनुसार, लूबी सर्कुलर रोड स्थित झमाडा कार्यालय के सामने एक विशाल पेड़ आंधी के कारण उखड़कर सड़क पर गिर गया. इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. साथ ही टेलीफोन की तारें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं, जिससे संचार व्यवस्था भी प्रभावित हुई. इसी तरह डीआरएम चौक से पूजा टॉकीज की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर एक और विशाल पेड़ गिर गया. जिससे दोनों ओर रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. पेड़ गिरने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि राहत की बात यह है कि इन घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि या वाहन क्षति नहीं हुई. पेड़ गिरने की खबर पाकर नगर निगम और प्रशासन की टीमें तुरंत सक्रिय हुईं और प्रभावित इलाकों से गिरे हुए पेड़ों को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया. इधर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और अत्यावश्यक न हो तो घर से बाहर ना निकलें.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-3-19.jpg"
alt="" width="600" height="400" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-4-17.jpg"
alt="" width="600" height="400" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-5-16.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment