Suresh Pandey
Hazaribagh : हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल सूर्यकुंड धाम परिसर स्थित तालाब को मिट्टी से भरकर पहले समतल कर दिया गया. अब उसके गहरीकरण का प्रस्ताव पारित किया गया है. जिला परिषद सरकारी डाकबंगला के समीप खेलो अहरी नाम से प्रचलित तालाब का समतलीकरण चार वर्ष पहले वर्ष 2019 में पांच लाख रुपए से तत्कालीन मुखिया गुड्डी देवी ने कराया था. पिछले माह इसी तालाब के गहरीकरण की योजना जिला परिषद की 15वें वित्त योजना से पास हुई. लगभग नौ लाख 45 हजार रुपए की लागत से अब तालाब की खुदाई कराई जा रही है. महज चार वर्षों में एक ही तालाब में दो अलग-अलग योजनाओं के तहत अजब-गजब खेल पर स्थानीय ग्रामीण हैरान हैं.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : मुठभेड़ में मारा गया 3 लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव, NIA और झारखंड पुलिस को थी तलाश
विरोध के बाद रोक दिया गया काम
योजनाओं का खेल समझने पर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया. इसके बाद तालाब गहरीकरण का काम रोक दिया गया. इधर संवेदक ने बताया कि जिला परिषद कार्यालय के इंजीनियर ने तालाब गहरीकरण का कार्य कुछ दिनों के लिए रोका है.
पेपर देखने के बाद ही कुछ बता पाएंगे : सीओ
इस विषय पर सीओ श्रीकांत लाल मांझी ने बताया कि पिछले समतलीकरण योजना का पेपर देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : Breaking- कंज्यूमरों पर बढ़ा बोझ : बिजली दर में 6.50 % की बढ़ोतरी, नयी दर एक जून से प्रभावी