लोकतंत्र का गला घोटना और अपमान करना, कांग्रेस के DNA में है : शिवराज सिंह चौहान
NewDelhi : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद भवन के बाहर मीडिया से कहा कि लोकतंत्र का गला घोटना, लोकतंत्र का अपमान करना, कांग्रेस के DNA में है. पहले भी 1975 में इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा था और लोकतंत्र को पूरी तरह से समाप्त कर दिया था. राहुल गांधी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. शिवराज ने कहा कि अहंकार से भरे यह लोग अपने सामने दूसरों को कुछ समझते ही नहीं हैं. कल जो आचरण अपनाया गया, वो मन को व्यथित करने वाला है. कल ना केवल लोकतंत्र का गला घोंटा गया बल्कि आसन का भी अपमान किया गया, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा. https://twitter.com/AHindinews/status/1869981992181477749

Leave a Comment