Search

लोकतंत्र का गला घोटना और अपमान करना, कांग्रेस के DNA में है : शिवराज सिंह चौहान

NewDelhi : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद भवन के बाहर मीडिया से कहा कि लोकतंत्र का गला घोटना, लोकतंत्र का अपमान करना, कांग्रेस के DNA में है. पहले भी 1975 में इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा था और लोकतंत्र को पूरी तरह से समाप्त कर दिया था. राहुल गांधी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. शिवराज ने कहा कि अहंकार से भरे यह लोग अपने सामने दूसरों को कुछ समझते ही नहीं हैं. कल जो आचरण अपनाया गया, वो मन को व्यथित करने वाला है. कल ना केवल लोकतंत्र का गला घोंटा गया बल्कि आसन का भी अपमान किया गया, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा. https://twitter.com/AHindinews/status/1869981992181477749

जिन्होंने पाप किया, वो दूसरों की तरफ उंगलियां उठा रहे 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये लोग अब चोरी और सीना जोरी कर रहे हैं, जो अपराधी हैं, वो आंदोलन कर रहे हैं.  जिन्होंने पाप किया है, वो दूसरों की तरफ उंगलियां उठा रहे हैं. लेकिन लोकतंत्र और संसद का यह अपमान हिंदुस्तान की यह जनता कभी सहन नहीं करेगी. जिन्होंने सदैव बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया. नेहरू जी ने मंत्रिमंडल से निकलने के लिए मजबूर किया, निकलने पर जश्न मनाया, चुनाव हरवाने का पाप किया, एक बार नहीं दो-दो बार. कभी उनका स्मारक तक नहीं बनने दिया. भाजपा की सरकार बनने के बाद वहां स्मारक बना और आज भी वहां बाबा साहेब आंबेडकर महाकुंभ लगता है. उनके आदर्शों को पूजा जाता है. लेकिन लोकतंत्र का गला घोंटने वाले बाबा साहेब का नाम ले रहे हैं. आगे कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp