Search

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में अनियमित विद्युत कटौती के खिलाफ आंदोलन की बनी रणनीति

Ramgarh : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बिजुलिया स्थित चेंबर भवन के सभागार में गुरुवार को एक बैठक की गयी. बैठक में सात जिलों  रामगढ़, हजारीबाग , कोडरमा , गिरिडीह धनबाद , बोकारो और चतरा में अनियमित विद्युत कटौती को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में सातों जिले के चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सहित रामगढ़ विधायक ममता देवी एवं गिरीडीह विधायक सुदीप कुमार के अलावे कार्यकारिणी के कई सदस्य, पूर्व चेंबर अध्यक्ष , व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में पीवीसी कमांड एरिया के सातों जिलों को एक साथ मिलकर सरकार पर दबाव बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मौजूद विधायक ममता देवी ने कहा कि विद्युत आपूर्ति के बाधित होने से आम जनता सहित सभी लोग प्रभावित होते हैं. इस समस्या को लेकर विधानसभा के सत्र में भी आवाज उठाई गयी, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है. अब हम सभी लोग मिलकर एक बार फिर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराएंगे. ममता देवी ने कहा कि डीवीसी कमांड एरिया में बिजली की लोड शैडिंग से लोग बहुत ही ज्यादा परेशान हैं. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mercury-will-fall-sharply-in-kolhan-kankani-will-increase-in-the-night-fog-will-continue/">जमशेदपुर:

कोल्हान में तेजी से गिरेगा पारा, रात में बढ़ेगी कनकनी, जारी रहेगा कुहासा का दौर

मुख्यमंत्री से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल 

वही बैठक में मौजूद गिरिडीह विधायक सुदीप कुमार ने कहा कि सभी उद्योगपतियों और व्यापारियों को साथ मिलकर चलना पड़ेगा.हमारा बकाया डीवीसी स्पष्ट नहीं कर रहा है. केंद्र सरकार राज्य की बकाया राशि नहीं दे रही है. उल्टे डीवीसी के माध्यम से राज्य सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीवीसी कमांड एरिया के चेंबर पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल के साथ जल्द मुख्यमंत्री से मिलेंगे. इसे भी पढ़ें-देशभर">https://lagatar.in/schools-will-soon-open-across-the-country-the-central-government-is-preparing-the-model/">देशभर

में जल्द खुलेंगे स्कूल, मॉडल तैयार कर रही है केंद्र सरकार

एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम किया जाएगा

आज की इस बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी 31 जनवरी को इन सातों जिले के विद्युत अधीक्षक अभियंता के कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम किया जाएगा. साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करने का निर्णय लिया गया है. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि अगर इसके बावजूद भी विद्युत की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती है तो सातों जिला में 3 दिनों का बंद का भी आह्वान करने की रणनीति बनायी जायेगी. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp