Ranchi : इंडी गठबंधन के विधायकों की बैठक आज रविवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई. बैठक में नौ दिसंबर से शुरू होने वाले विशेष सत्र को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद और अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. बैठक में बोल्ड मानसिकता के साथ तार्किक जवाब देने का निर्देश दिया गया. बैठक में स्पीकर के लिए रवींद्रनाथ महतो के नाम पर सहमति बनी. विधायक अनूप सिंह ने कहा कि रवींद्रनाथ महतो सीनियर लीडर हैं. वे इस पद के लिए पहली च्वाइस हैं. रामदास सोरेन ने कहा कि रवींद्रनाथ महतो के नाम पर सहमति बनी है.
#WATCH | Jharkhand Chief Minister Hemant Soren chaired a meeting at his residence in Ranchi, which was attended by ministers and legislators
The meeting was held to discuss the preparations for the first session of the 6th Legislative Assembly, scheduled from December 9 to… pic.twitter.com/RotA8cxj2P
— ANI (@ANI) December 8, 2024
विशेष सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी
विधायक राजेश कच्छप ने कहा, स्पीकर पद के लिए विपक्ष का भी सीधे तौर पर समर्थन मिलना चाहिए. इसमें बहस की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. बताते चलें कि विशेष सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. 10 दिसंबर को स्पीकर का चयन किया जाएगा. 11 दिसंबर को 11-30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा. 12 दिसंबर राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, वाद-विवाद सरकार का उत्तर और विश्वास मत हासिल करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.