Ranchi: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा. इसको लेकर महागठबंधन की बैठक 23 फरवरी को हो सकती है. विधायक दल की नेताओं की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कांके रोड स्थित सीएम आवास में होगी. बैठक में विपक्ष को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी.
वहीं गठबंधन विधायक दल की बैठक से ठीक पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू मौजूद रहेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि बजट सत्र से पहले 23 फरवरी को दोपहर में पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी, जिसके बाद गठबंधन विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री के साथ कांके रोड स्थित सीएम आवास में आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें –ट्रंप ने कहा, अमेरिका में बाइडन प्रशासन एक साल और रहता तो पूरी दुनिया विश्व युद्ध लड़ रही होती