alt="" width="750" height="375" />
किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाया जायेगा
विधायक दल की बैठक समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश मंत्री सह विधायक नवीन जायसवाल ने बताया कि JPSC में हुई धांधली को लेकर इसे रद्द करने, इसकी सीबीआई जांच कराने एवं JPSC के चेयरमैन को बर्खास्त करने का मुद्दा सदन में प्रमुखता से उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि JMM ने अपने घोषणा पत्र में 5 लाख रोजगार, बेरोजगारी भत्ता सहित कई वादे किये थे, जो सभी फेल हो गये. इन सभी मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया जायेगा. धान खरीद में सरकार द्वारा एक महीने के विलंब ने बिचौलियागिरी को फिर बढ़ावा दिया है.बैठक में मौजूद थे ये विधायक
बैठक में बीजेपी के सचेतक बिरंची नारायण, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी, सीपी सिंह, मनीष जायसवाल, नीरा यादव, नवीन जायसवाल, भानु प्रताप शाही, अपर्णा सेनगुप्ता, अमित मंडल, आलोक चौरसिया, समरी लाल, अमर कुमार बाउरी, अनंत ओझा, ढुल्लू महतो, शशिभूषण मेहता, नारायण दास, केदार हाजरा और कोचे मुंडा शामिल थे. इसे भी पढ़ें – 14">https://lagatar.in/headmaster-circling-the-secretariat-cmo-and-court-for-the-outstanding-salary-of-14-years/">14साल के बकाया वेतन के लिए सचिवालय, CMO और कोर्ट के चक्कर लगा रहा हेडमास्टर [wpse_comments_template]
Leave a Comment