सीटों के बंटवारे के सवाल पर बोले अविनाश पांडे
सीटों के बंटवारे के सवाल पर अविनाश पांडे ने कहा कि पिछली बार कांग्रेस को 9 सीटें मिली थीं, वो तो रहेंगी ही, लेकिन गठबंधन की सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करना लक्ष्य रहेगा. उन्होंने कहा कि इस समय गठबंधन की सबसे बड़ी चुनौती 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देना है. अभी देश में अनकही अपातकाल का माहौल है. लोकतंत्र और संविधान का मजाक उड़ाया जा रहा है. जितने भी विपक्षी दलों की सरकारे हैं, जो चुनाव प्रणाली से चुनकर आए हैं, उनके जनप्रतिनिधियों को आतंकित किया जा रहा है. यह देश की आम जनता के अधिकार के लिए एक प्रश्नचिन्ह है.झारखंड कांग्रेस इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार
अविनाश पांडे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार और राहुल गांधी के मार्गदर्शन में झारखंड कांग्रेस इस चुनौती के लिए अपने संगठन को मजबूत करते हुए पूरी तरह तैयार है. राज्य की सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में वरिष्ठ नेताओं और समन्वय समिति को जिम्मेदारी दी जाएगी. बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएगा. सरकार की चल रही योजनाओं और उपलब्धियों को जन -जन तक पहुंचाया जाएगा. हमारी सरकार और मंत्रियों से जो अपेक्षा हैं, उसे पूरा करने के लिए विशेष रूप से जनसंपर्क और जनसुनवाई अभियान प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर चलाया जाएगा, जिसमें कांग्रेस का साधारण कार्यकर्ता भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठा पाएगा.बैठक में ये नेता थे मौजूद
बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव ,बन्ना गुप्ता , बादल पत्रलेख , कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, गीता कोड़ा ,जलेश्वर महतो , पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, डॉ अजय कुमार, सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, विधायक प्रदीप यादव, दीपिका पांडे , सुखदेव भगत, प्रदीप बलमुचू, चंद्रशेखर दुबे, संजय लाल पासवान, फुरकान अंसारी , बृजेंद्र प्रसाद सिंह, कालीचरण मुंडा, केएन त्रिपाठी, भीम कुमार आदि उपस्थित हुए. इसे भी पढ़ें – सीआरपीएफ">https://lagatar.in/big-success-for-crpf-jharkhand-kranti-morchas-shankar-and-his-wife-arrested/">सीआरपीएफको मिली बड़ी सफलता, झारखंड क्रांति मोर्चा के शंकर व उसकी पत्नी गिरफ्तार समेत लातेहार की दो खबरें [wpse_comments_template]
Leave a Comment