Ranchi: अफीम समेत अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने पर रणनीति बनेगी. इसे लेकर केंद्रीय गृह सचिव आगामी 25 अप्रैल को झारखंड दौरे पर आयेंगे. इसके केंद्रीय गृह सचिव रांची में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान नशीले पदार्थों के दुरुपयोग, इसके अवैध कारोबार को रोकने के लिए किये गये विशेष कार्य या पहल व जागरूकता अभियान सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. केंद्रीय गृह सचिव के दौरे को लेकर गृह विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें –Trump tariffs सुलझाने की कवायद, एस जयशंकर ने मार्को रुबियो से चर्चा की
कार्रवाई के संबंध में गृह विभाग ने रिपोर्ट मांगी है
जिला स्तर पर नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को लेकर की गयी कार्रवाई पर चर्चा की जायेगी. इसके लिए जिला स्तर पर बीते एक जनवरी 2024 से लेकर अभी तक की गयी कार्रवाई के संबंध में गृह विभाग ने रिपोर्ट मांगी है.
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वर्ष 2024-25 में पुलिस ने बड़े पैमाने पर अफीम की खेती को नष्ट करने की कार्रवाई की. वहीं 2025 में फरवरी माह तक करीब 20 हजार एकड़ में अफीम की फसल नष्ट की गयी.
इसे भी पढ़ें –रांची: खुलेआम राइफल लेकर घूम रहे व्यक्ति ने कुत्ता को मारी गोली, वीडियो वायरल