Search

बेंगाबाद प्रखंड में बड़े पैमाने पर हो रही है स्ट्राबेरी की खेती

Giridih : बेंगाबाद प्रखंड में व्यापक पैमाने पर पहली बार किसानों ने स्ट्राबेरी की खेती शुरू की है. इसकी खेती से किसानों को आय में वृद्धि की उम्मीद है. प्रखंड के जिस गांव में इसकी खेती शुरू की गई है उन गांवों के नाम छोटकी खरगडीहा, फिटकोरिया, बिझेइया, मधवाडीह और ओझाडीह है. जेएसएलपीएस ने इस प्रखंड के पांच किसानों को स्ट्राबेरी के छह हजार पौधे रियायती दर पर उपलब्ध कराए थे.

छह हजार स्ट्राबेरी के पौधे रियायती दर पर किसानों को उपलब्ध कराए गए

छोटकी खरगडीहा के पंचायत प्रधान महेंद्र प्रसाद वर्मा, ओझाड़ीह के बुंदलाल सिंह, बिझैया की आरती देवी सहित कई किसान एक से डेढ़ एकड़ जमीन पर स्ट्राबेरी की खेती कर रहे हैं. स्ट्राबेरी में अब फल भी लगने लगा है. कुछ ही दिनों में फल पक कर तैयार हो जाएगा. जेएसएलपीएस के समन्वयक निरंजन कुमार ने बताया कि स्ट्राबेरी के फलों को रिलायंस स्टोर्स में भी भेजने की तैयारी है, इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस वजह से किसानों को बाजार ले जाकर इसे बेचने की चिंता नहीं है.

स्ट्राबेरी फलों को रिलायंस स्टोर्स भेजने की तैयारी

किसान महेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि स्ट्राबेरी के फल की कीमत बाजार में दो से ढ़ाई सौ रुपए प्रति किलोग्राम है. बेंगाबाद के बीडीओ कयूम अंसारी ने बताया कि किसानों ने पहली बार स्ट्राबेरी की खेती शुरू की है. इससे किसानों की आय बढ़ेगी. स्ट्राबेरी फलों का बाजार मूल्य भी अच्छी है. दूसरे किसानों को भी स्ट्राबेरी की खेती शुरू करनी चाहिए. यह भी पढ़ें : 167">https://lagatar.in/two-people-arrested-with-167-kg-of-ganja/">167

किलोग्राम गांजा के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp