Ranchi : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने एमबीबीएस कोर्स में ऑल इंडिया सीटों के लिए रोकी गई स्ट्रे वेकेंसी राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद काउंसलिंग 28 नवंबर से पुनः शुरू होगी. बोर्ड के अनुसार मेरिट लिस्ट और सीट मैट्रिक्स 28 नवंबर को प्रकाशित होंगे. सीट अलॉटमेंट के लिए पसंद भरने की प्रक्रिया भी 28 नवंबर से शुरू होगी. अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है.
बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक जारी किए जाएंगे. वहीं, दस्तावेज सत्यापन और संस्थान में दाखिले की प्रक्रिया 2 से 6 दिसंबर तक चलेगी. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि पूर्व में जारी विज्ञापनों की अन्य शर्तें यथावत रहेंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment