Koderma: कोडरमा के झुमरीतिलैया में लगी स्ट्रीट लाइटें दिखावे की वस्तु बनकर रह गयी हैं. हाईमास्ट लाइट का भी यही हाल है. इससे शहर के मुख्य मार्ग पर अंधेरा रहता है. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=5x1Aql-wrtw
बता दें कि शहर के सुभाष चौक पर दूर जाने वाले कई यात्री बस के इंतजार में खड़े रहते हैं. साथ ही इसी मुख्य मार्ग से गुजरते हैं और आकर बस का इंतजार करते हैं. अंधेरा होने की वजह से यहां पर दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है. जबकि इसके लिए लाखों रुपए खर्च गिये गये हैं. इसके बाद भी शहर के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. इस ओर ना तो नगर परिषद का ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधियों का. प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है. इसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-road-in-front-of-tata-motors-gate-number-two-became-a-pond-in-the-rain/">जमशेदपुर:
बारिश में तालाब बनी टाटा मोटर्स दो नंबर गेट के सामने की सड़क [wpse_comments_template]
अंधेरे में झुमरीतिलैया, बंद पड़ी हैं स्ट्रीट लाइटें

Leave a Comment