Vikash Ranchi: राजधानी रांची में बिजली की समस्या अब काफी आम हो चुकी है. जनता इस परेशानी से लगातार जूझ रही है. मगर अब शहर की सड़कों पर भी अंधेरा छाया रहता है. रात में सड़कों पर चलने में लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां रात के समय स्ट्रीट लाइट्स नहीं जलती. ज्यादातर ऐसे इलाके हैं, जहां लोगों की चहल-पहल सबसे ज्यादा होती है. देखें वीडियो शहर के कुछ ऐसे चुनिंदा इलाके हैं जहां से गुजरने में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. डंगरा टोली से लेकर उर्सुलाइन गर्ल्स स्कूल तक पिछले एक महीने से स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है. जिसके कारण इस इलाके में हाल के दिनों में कई घटनाएं भी हुई. बात करें कांके रोड की तो यहां भी कमोबेश वही स्थिति बनी हुई है. पिछले दो महीनों से इस रोड पर कभी स्ट्रीट लाइट्स कभी जलती हैं, तो कभी नहीं जलती. जिसकी वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dc-instructed-to-start-vaccination-from-mobile-van-in-all-the-blocks-from-june-11/86063/">धनबाद
डीसी ने 11 जून से सभी प्रखंडों में मोबाइल वैन से वैक्सिनेशन शुरू करने का दिया निर्देश मेनरोड से ओवरब्रिज तक की सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है. वहीं अगर हम बात करें एयरपोर्ट रोड तो यहां वीआईपी गाड़ियों का आवागमन सबसे अधिक होती है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील इलाकों में से एक है. इस इलाके में भी ज्यादातर लाइट्स नहीं जलते हैं. वहीं जब इस बारे में lagatar">http://Lagatar.in">lagatar
ने उपमेयर संजीव विजयवर्गीय से बात की तो उन्होंने कहा की रांची नगर निगम में शहर की बिजली समस्या के लिए विभाग निर्धारित हैं. इसका काम किसी एजेंसी को दिया गया है. उन्होंने इस मामले को लेकर एजेंसी के खिलाफ 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसे भी पढ़ें- हाजीपुर">https://lagatar.in/hajipur-1-crore-looted-in-broad-daylight-in-hdfc-bank-criminals-held-customers-hostage/86027/">हाजीपुर
: HDFC बैंक में दिनदहाड़े 1 करोड़ की लूट, अपराधियों ने ग्राहकों को बनाया बंधक
रांची के पॉश इलाकों में नहीं जलती स्ट्रीट लाइट्स, उपमेयर ने कहा- 24 घंटे में एजेंसी के खिलाफ होगी कार्रवाई

Leave a Comment