Bokaro: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को एक निजी समारोह में भाग लेने बोकारो पहुंचे. वहां उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. रघुवर दास ने कहा कि देश मे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. सरकार ने उनके सामने घुटने टेक दिए हैं. उन्होंने कहा कि ढाई साल के शासन में अराजकता का माहौल बना है.
रघुवर दास ने कहा कि मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास का मंत्र दिया था. जिसे विफल करने के लिए विपक्षी पार्टियां हर स्तर पर उतर गयी हैं. उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिर, काली मंदिर और उसके पुजारियों व सिटी एसपी के ऊपर हमले हुए. इसके बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह अपने आप मे बड़ा सवाल है. राज्य सरकार को इस पर गंभीर होना चाहिए. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस की अपील, एक-दूसरे के धर्मों पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी शेयर ना करें