Search

रांची हिंसा के चिह्नित आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो, पर निर्दोष को परेशान न करे प्रशासन : साझा मंच

Ranchi :  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय में मंगलवार को आयोजित साझा मंच की बैठक में कहा गया कि 10 जून को रांची में हुई हिंसा के चिह्नित आरोपियों के खिलाफ सरकार और प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करे, पर निर्दोष लोगों को परेशान नहीं किया जाए. इस मामले में निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई की मांग की गयी. कहा गया कि वबाल के बाद दायर मुकदमों में 10 हजार से अधिक अनाम लोगों को अभियुक्त बनाए जाने से नागरिकों में आशंका और दहशत का महौल है. निर्दोष व्यक्ति को अनावश्यक प्रताड़ित करने के रवैये से पुलिस को बचना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो सरकार और प्रशासन की विश्वसनीयता प्रभावित होगी. इसे भी पढ़ें – विधानसभा">https://lagatar.in/assembly-by-elections-babulal-imposed-chaupal-in-mandar-said-we-do-not-have-to-hand-over-our-future-to-corrupt-people/">विधानसभा

उपचुनाव : मांडर में बाबूलाल ने लगायी चौपाल, कहा- हमें भ्रष्ट लोगों को नहीं सौंपना है अपना भविष्य

ठोस साक्ष्य के बगैर किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई न हो

इस सिलसिले में साझा मंच का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को रांची के एसएसपी से मिला था. शहर में अमन चैन व सौहार्द बहाल करने के काम में नागरिक समाज की ओर से मदद की पेशकश की गई थी. मुलाकात के दौरान रांची एसएसपी से मांग की गई थी कि पुलिस को ठोस साक्ष्य के बगैर किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई से बचना चाहिए. एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि वे स्वयं इसका ध्यान रखेंगे. उन्होंने कहा कि वे संबंधित थाना प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश दे रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में साझा मंच के संयोजक मंडल के सदस्य प्रो. हरमिंदर बीर सिंह, अशोक वर्मा, जय सिंह यादव एवं इबरार अहमद के अलावा माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव तथा भाकपा के जिला सचिव अजय सिंह शामिल थे.

शहरवासियों से अमन एवं भाईचारे की अपील

साझा मंच की आज की बैठक में तय किया गया कि राज्यपाल को ज्ञापन देकर पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देने के आरोपी भाजपा के पूर्व प्रवक्ताओं नूपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की जायेगी. साथ ही रांची के डीआईजी तथा राज्य के पुलिस महानिदेशक से मिलने, 10 जून से लेकर अब तक के घटनाक्रम की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देने, पीड़ितों की मदद के लिए साझा मंच के लीगल सेल का गठन करने की बात भी कही गयी. इसके साथ ही शहरवासियों से अमन एवं भाईचारे की अपील की गयी. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-coal-trader-missing-clothes-and-mobiles-found-near-rukka-dam/">रांची

: कोयला कारोबारी लापता, रुक्का डैम के पास से मिले कपड़े और मोबाइल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp