Search

दोषी पाये जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी : पलामू CS

Bishrampur (Palamu): पलामू सिविल सर्जन अनिल कुमार शुक्रवार को विश्रामपुर पहुंचे. उनके आने पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ऋषि पांडेय ने उनसे मुलाकात की. ऋषि पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सीएस से मिलकर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की मांग की. नगर अध्यक्ष ने एक निजी अस्पताल में गलत इलाज से हुए जच्चे-बच्चे की मौत का मामला उठाया. उन्होंने विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिये आयी महिलाओं व उनके परिजनों से नर्सो द्वारा अवैध वसूली का भी मामला उठाया. इसे भी पढ़ें-  अमेरिकी">https://lagatar.in/us-report-pakistans-dual-character-mumbai-attacks-mastermind-jaish-e-mohammed-chief-masood-azhar-roaming-around/">अमेरिकी

रिपोर्ट : पाकिस्‍तान का दोहरा चरित्र, मुंबई हमलों का मास्‍टरमाइंड जैश-ए-मोहम्‍मद का सरगना मसूद अजहर छुट्टा घूम रहा         

सीएचसी में मरीजों से अवैध रूप से वसूली की जाती है

नगर अध्यक्ष ने कहा कि विश्रामपुर सीएचसी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों से निजी अस्पताल की तरह अवैध रूप से वसूली की जाती है. अस्पताल का सरकारी दवा का डेट एक्सपायर हो जाता है. इसके पहले मरीजों को नहीं दिया जाता. परिसर में अस्पताल के ही कुछ कर्मी प्राइवेट दवा मरीजों को जाकर बेचते हैं. उन्होंने सिविल सर्जन से सभी बिंदुओ पर कार्रवाई की मांग की. CS अनिल कुमार ने कहा कि जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें-  किसान">https://lagatar.in/farmer-leader-gurnam-singh-chaduni-will-form-a-political-party-press-conference-tomorrow-seeds-of-split-in-united-kisan-morcha/">किसान

नेता गुरनाम सिंह चढूनी राजनीतिक पार्टी बनायेंगे! कल प्रेस कॉन्फ्रेंस, संयुक्त किसान मोर्चा में फूट के बीज पड़े
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp