Simdega: एसपी ने जलडेगा प्रखंड के थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की. यह बैठक सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और आम जनता के बीच समन्वय स्थापित करने को लेकर हुई. इस दौरान एसपी ने थाना परिसर का निरीक्षण किया. बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न समस्याओं से एसपी को अवगत कराया गया. बैठक में मानव तस्करी, जुआ और नशा मुक्त पर चर्चा हूई. बैठक में जलडेगा प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय राजेश बारला, अंचलाधिकारी खगेन महतो और इंस्पेक्टर मौजूद थे. बैठक में एसपी ने सभी मामलों को गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा कि जुआ और शराब समाज में अपराध बढ़ा रहा है. यह कतई स्वीकार नहीं होगा. वहीं जुआ अड्डा चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. इसे भी पढ़ें– झामुमो">https://lagatar.in/jmm-leader-supriyos-big-blow-said-what-the-governor-does-not-know-bjp-mp-knows-it-is-a-challenge-to-constitutional-institutions/">झामुमो
नेता सुप्रियो ने कहा- जो बात राज्यपाल को नहीं मालूम, वह भाजपा के सांसद को पता है, यह संवैधानिक संस्थाओं के लिए चुनौती एसपी ने अंग्रेजी शराब दुकान से शराब का सप्लाई करने और शराब बेचने वाले दुकानदारों को चिह्नित कर थाना प्रभारी और पुलिस निरीक्षक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. थाना क्षेत्र में गौ हत्या और बाजारों में प्रतिबंधित मांस लिखने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा रात में गश्त बढ़ाने और बाजारों में खुलेआम महुआ शराब बेचने वालों पर कार्रवाई और छापेमारी करने का निर्देश दिया. साथ ही सर्पदंश मामलों में झाड़-फूंक करने वाले ओझा गुनी को भी चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें– पंजाब">https://lagatar.in/pm-security-lapse-in-punjab-scs-inquiry-committee-said-firozabad-ssp-responsible-report-will-be-sent-to-center/">पंजाब
में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक : SC की जांच समिति ने कहा, फिरोजाबाद के एसएसपी जिम्मेवार, रिपोर्ट केंद्र को भेजी जायेगी [wpse_comments_template]
जुआ अड्डा चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी : एसपी सिमडेगा

Leave a Comment