Search

रिम्स में अनुशासन पर सख्ती : न्यूरोलॉजी हेड को नोटिस, निदेशक ने खुद संभाली ओपीडी

Ranchi :  रिम्स निदेशक प्रो. डॉ राज कुमार ने ओपीडी के समय न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार की अनुपस्थिति पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.

 

निर्धारित समय पर ओपीडी में नहीं थे डॉ सुरेंद्र

जानकारी के अनुसार, निदेशक डॉ राज कुमार बुधवार को न्यूरोसर्जरी ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श के लिए जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि न्यूरोलॉजी ओपीडी के बाहर बड़ी संख्या में मरीज डॉक्टर के इंतजार में बैठे हैं.

 

जांच करने पर पाया गया कि डॉ सुरेंद्र निर्धारित समय पर ओपीडी में उपस्थित नहीं थे. बाद में वे करीब 12:30 बजे पहुंचे और निदेशक से बातचीत के दौरान असंवेदनशील व अनुचित व्यवहार करते हुए कहा कि हम लोग मेहनत करते हैं और आप केवल परेशान कर रहे हैं, मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा.

 

निदेशक ने इस घटना को अत्यंत गंभीर मानते हुए कहा कि मरीजों के हित से जुड़ी किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने डॉ सुरेंद्र के खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी करने और ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने पर कड़ी चेतावनी देने का निर्देश दिया है.

 

कई बार मिल चुकी हैं शिकायतें

विदित हो कि पूर्व में भी डॉ सुरेंद्र के ओपीडी समय में अनुपस्थित रहने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं. निदेशक ने कहा कि यदि इस बार भी संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलता है, तो विभागीय स्तर पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी.

 

निदेशक ने खुद मरीजों को दिया परामर्श

निदेशक ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वयं न्यूरोलॉजी ओपीडी के मरीजों को परामर्श दिया. यह पहली बार नहीं है, जब डॉ राज कुमार ने डॉक्टर की अनुपस्थिति में खुद ओपीडी संभाली हो.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp