Search

मुहर्रम को लेकर सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी,असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई: डीजीपी

  Ranchi :  झारखंड में आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनजर राज्यव्यापी अलर्ट जारी किया गया है.  पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने बुधवार को राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी), क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों (डीआईजी) और जोनल पुलिस महानिरीक्षकों (आईजी) के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की.  

 

यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य मुहर्रम के दौरान राज्य में किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था संबंधी समस्या को रोकना है.

 

बैठक में कई प्रमुख एजेंडों पर विस्तार से चर्चा हुई और डीजीपी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये. बैठक में रांची एडीजी प्रिया दुबे,आईजी मनोज कौशिक, आईजी प्रभात कुमार, डीआईजी शैलेंद्र वर्णवाल के अलावा कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

 

 डीजीपी ने दिए कई दिशा निर्देश

 

 मीक्षा के दौरान डीजीपी ने सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को आगामी पर्व के मद्देनजर निरोधात्मक कार्रवाई करने, जिलों में संभावित घटना वाले स्थलों पर बलों की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति करने और असंभावित घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये.

 

उन्होंने सुरक्षा बलों के लिए भोजन, आवासन, पानी आदि का पर्याप्त व्यवस्था करने, जिलों में दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता का सत्यापन करने, एंटी रॉयट कन्ट्रोल ड्रील की व्यवस्था करने, जिला और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करने और नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी रखने के  निर्देश भी दिये.

Follow us on WhatsApp