Search

सख्ती : कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर न्यूक्लियस मॉल, हरिओम टावर की तीन-तीन सहित 16 दुकानों को नोटिस

Ranchi : कोरोना गाइडलाइन">https://lagatar.in/embarrassing-ranchi-one-and-a-half-month-old-newborn-burnt-alive-in-anagada-investigation-ongoing/39132/">गाइडलाइन

को लेकर रांची जिला प्रशासन सख्त हो गया है. कोरोना">https://lagatar.in/koderma-fire-in-manish-hardware-of-sr-market-possibility-of-loss-of-millions/39109/">कोरोना

जागरुकता अभियान के तहत गुरुवार को सदर एसडीओ समीरा एस और एएम राकेश रंजन उरांव ने शहर की दुकानों में कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर जांच की. अधिकारियों ने जांच के दौरान 16 दुकानें ऐसी पाईं, जहां सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था. 16 दुकानों में न्यूक्लियस मॉल की तीन, पंचवटी प्लाजा की 4, अटल वेंडर मार्केट की 3, हरिओम टावर की 3 और सर्कुलर रोड की 3 दुकानें शामिल हैं. इन सभी दुकानों को अधिकारियों द्वारा नोटिस दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए भविष्य में निर्देशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करने को कहा है. इसके साथ ही अधिकारियों ने सर्कुलर रोड पर लगाए गए कई स्टॉल्स की भी चेकिंग की. उन्होंने स्टॉलवालों को भी मास्क के इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/insurance-workers-who-were-on-a-one-day-strike-in-dhanbad-took-out-a-rally-and-staged/39130/">धनबाद

में एक दिवसीय हड़ताल पर रहे बीमा कर्मी, रैली निकाली और धरना दिया

डीसी ने एकाएक शुरू किया अभियान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Guidline12.jpg"

alt="" width="418" height="278" />रांची में कोरोना के बढ़ते कहर को काबू में करने के लिए जिला प्रशासन गुरुवार से ही इसे गंभीरता से ले रहा है. प्रशासन द्वारा बुधवार को ही एकाएक मास्क अभियान, दुकानों में कोविड 19 गाइडलाइन के पालन की चेकिंग, कोरोना टेस्टिंग आदि सभी शुरू कर दिया गया. डीसी के निर्देश के बाद एसडीओ सदर और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने शहर की कई दुकानों में सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना के गाइडलाइन के पालन को लेकर जांच की. एसडीओ और मजिस्ट्रेट ने हरिओम टावर, न्यूक्लियस मॉल, अटल वेंडर मार्केट और सर्कुलर रोड के कई दुकानों की जांच की. जांच के दौरान निर्देशों का उल्लंघन करने वाली लगभग 16 दुकानों को नोटिस दिया गया.

डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की दी चेतावनी

चर्च कॉम्पलेक्स के पास गुरुवार सुबह रांची डीसी छवि रंजन ने मास्क अभियान की शुरुआत की गई. उन्होंने दुकानदारों से विशेष अपील की थी कि वे कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन सख्ती से करें. पालन सही से हो रहा है या नहीं, इसकी जांच प्रशासन गुरुवार से ही शुरू करेगा. दुकानदारों द्वारा पालन नहीं किए जाने पर उन्होंने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और आईपीसी धारा के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी थी. इसे भी पढ़ें : बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-ddc-flags-off-nutrition-awareness-chariot/39133/">बोकारो:

डीडीसी ने पोषण जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp