Search

बिहार में बढ़ायी गयी सख्ती, केरल से आने वालों को दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

Patna : केरल में कोरोना के बढ़ते मामले ने एक बार फिर देश की चिंता बढ़ा दी है. जिसे देखते हुए कई राज्य पहले ही सख्ती से कोरोना गाइडलाइन पालन कराने में लगी है. बिहार सरकार ने  केरल से आये लोगों के लिए RTPCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर RTPCR रिपोर्ट आज से जांच की जायेगी. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/cji-said-some-police-officers-work-in-favor-of-the-government-if-the-government-is-changed-then-there-is-a-case-of-sedition/142781/">

 CJI  ने कहा,  कुछ पुलिस अधिकारी सरकार के हक में काम करते हैं, सरकार बदली, तो राजद्रोह का केस हो जाता  है,  यह दुखद स्थिति है

निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट और वैक्सीन सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा 

बस और प्राइवेट गाड़ियों से भी पटना आने वाले केरलवासियों को निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ वैक्सीन सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा. आरटीपीसीआर रिपोर्ट 72 घंटों से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. केरल से पटना आने वाली फ्लाइट्स व ट्रेनों की नियमित जांच की जायेगी. इसे भी पढ़ें -कपाली">https://lagatar.in/former-driver-of-kapali-police-station-jabbar-shot-dead-near-mochiram-chowk/142778/">कपाली

थाना के पूर्व चालक जब्बार की मोचीराम चौक के पास गोली मारकर हत्या

स्वास्थ्य विभाग केरल से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रख रही

बिहार के स्वास्थ्य विभाग केरल से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रख रही है. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि केरल से पटना में एंट्री करने वाले यात्रियों को कोविड की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट और कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के सर्टिफिकेट के साथ ही प्रवेश मिलेगा. इसे भी पढ़ें -लाल">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-the-red-mark-sensex-fell-136-points-nifty-also-fell/142772/">लाल

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 135.99 अंक टूटा, निफ्टी भी लुढ़का

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन में बढ़ाये गये सुरक्षाकर्मी 

सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना वायरल के बढ़ते प्रकोप और उसके बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. 27 अगस्त से केरल से आने वाले यात्रियों के लिए एक नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है. केरल में बढ़ते कोरोना मामलों के देखते हुए यह फैसला लिया गया है. एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी बढ़ा दी गयी है. जिन यात्रियों के पास निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी उनका एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर ही कोविड का एंटीजन टेस्ट कराया जायेगा. इसे भी पढ़ें -छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-crisis-mlas-close-to-cm-camped-in-delhi-but-congress-president-said-high-command-did-not-call/142756/">छत्तीसगढ़

संकट :  सीएम के करीबी विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाला, पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आलाकमान ने नहीं बुलाया  [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp