K ने जारी की काबुल एयरपोर्ट के आत्मघाती हमलावर की तस्वीर, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
मावलावी अब्दुल्ला फारुकी पहले लश्कर-ए-तैयबा में शामिल था
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार फारूकी गुरुद्वारा हमले में शामिल रहा है, जिसमें 27 लोग मारे गये थे. जांच के क्रम में फारूकी ने माना था कि वह गुरुद्वारा हमले में शामिल था. उसने यह भी स्वीकार किया था कि पाकिस्तान ने इस हमले की साजिश रची थी. जानकारी के अनुसार फारुकी पहले लश्कर-ए-तैयबा में शामिल था. बाद में वह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान में शामिल हो गया. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-crisis-mlas-close-to-cm-camped-in-delhi-but-congress-president-said-high-command-did-not-call/142756/">छत्तीसगढ़संकट : सीएम के करीबी विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाला, पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आलाकमान ने नहीं बुलाया
मावलावी और उसके पुराने साथियों ने किया हमला
भारतीय खुफिया सूत्रों के अनुसार आशंका है कि मावलावी और उसके पुराने साथियों ने मिलकर हमला किया है, पाकिस्तानी एजेंसियां भी यही चाहती थीं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि क्षेत्र में अस्थिरता आये ताकि आतंकी साजिशों को अंजाम दिया जा सके. बता दें कि आईएसआईस-के मध्य एशिया में इस्लामिक स्टेट का सहयोगी है. 2014 में इस्लामिक स्टेट के लड़ाके पूरे सीरिया और इराक में फैल गये थे. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/cji-said-some-police-officers-work-in-favor-of-the-government-if-the-government-is-changed-then-there-is-a-case-of-sedition/142781/">CJI ने कहा, कुछ पुलिस अधिकारी सरकार के हक में काम करते हैं, सरकार बदली, तो राजद्रोह का केस हो जाता है, यह दुखद स्थिति है

Leave a Comment