LagatarDesk : दिल्ली एनसीआर के बाद अब कोलकाता में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, मंगलवार सुबह 6:10 बजे बंगाल की खाड़ी में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की धरती हिली.
भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में था
कोलकाता में आए भूकंप का केंद्र शहर से काफी दूर था. एनसीएस के मुताबिक़, भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में था और गहराई 91 किलोमीटर थी. इसलिए भूकंप से किसी तरह के नुकसान की संभावना कम है. दरअसल सतह से पांच या 10 किलोमीटर नीचे आने वाले भूकंप, सतह से काफी नीचे आने वाले भूकंपों की तुलना में अधिक नुकसान पहुंचाते हैं.
घरों से बाहर निकले लोग
भूकंप के झटके कुछ पलों के लिए थे, लेकिन धरती हिलने से लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, राहत की बात ये है कि अभी तक इस भूकंप में किसी भी तरह की जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं है.