Bihar: बिहार के कई जिलों में शुक्रवार रात करीब 2:36 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई. वहीं इसका केंद्र नेपाल के बागमती क्षेत्र में 10 किलोमीटर की गहराई में था.
इन जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
बिहार के जिन जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, उनमें पटना, भागलपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कटिहार और सिवान सहित अन्य शामिल हैं. इसके अलावा नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए.
फ़रवरी में दूसरी बार आया भूकंप
बता दें कि बिहार में फरवरी माह में दूसरी बार भूकंप आया है. इससे पहले 17 फरवरी को सिवान जिले के हसनपुर गांव में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि, इस बार भी कोई बड़ी जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ।