Search

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 442 अंक उछला, निफ्टी 138 अंक चढ़ा, एनटीपीसी टॉप लूजर

LagatarDesk : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है. सेंसेक्स में 0.81और निफ्टी में 0.86 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 54650 और निफ्टी 16280 के लेवल पर पहुंच गया है. सेंसेक्स 442.07 अंकों की तेजी के साथ 54694.60 के लेवल पर खुला है. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स 138.30 अंक मजबूत होकर 16308.50 के लेवल पर खुला है. (पढ़े,">https://lagatar.in/uncontrollable-inflation-moodys-cuts-gdp-growth-rate-estimate-to-8-8-percent/">पढ़े,

बेकाबू होती महंगाई, मूडीज ने जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान घटाकर 8.8 फीसदी किया)

आज के ट्रेडिंग सेशन में 1409 शेयरों में लिवाली

हालांकि थोड़े देर में इसमें हल्की कमजोरी देखने को मिली सेंसेक्स 397.94 अंकों के उछाल के साथ 54650.4 के स्तर पर ट्रेड करने लगा. जबकि निफ्टी 115.85 अंक मजबूत होकर 16286 के स्तर पर नजर आ रहा है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 1409 शेयरों में लिवाली देखने को मिल रही है. वहीं 336 शेयरों में बिकवाली का दौर है. जबकि 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं नजर आ रहा है. इसे भी पढ़े : भारतीय">https://lagatar.in/indian-author-gitanjali-shrees-tomb-of-sand-wins-international-booker-prize-of-50000-pound/">भारतीय

लेखिका गीतांजलि श्री की Tomb of Sand ने जीता 50,000 पाउंड का अंतरराष्ट्रीय बुकर प्राइज

टेक महिंद्रा के शेयर 2.79 फीसदी उछला

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 5 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 2.79 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. जबकि एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक 1.20 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

बीएसई सेंसेक्स में आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक और विप्रो के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, नेस्ले और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : तेजस्वी">https://lagatar.in/tejashwi-yadav-took-a-jibe-at-cbi-raid-said-if-you-are-in-opposition-then-there-will-be-raids-lalu-had-saved-the-railways/">तेजस्वी

यादव ने CBI रेड पर कसा तंज, कहा- विपक्ष में हैं तो छापे भी पड़ेंगे, लालू ने रेलवे का किया था उद्धार

बीएसई सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर

बीएसई सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, एचडीएफसी, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, आईटीसी, एचयूएल और रिलायंस के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-sdm-gave-necessary-guidelines-regarding-the-fourth-phase-voting-started/">कोडरमा

: चौथे चरण को लेकर एसडीएम ने दिये दिशा-निर्देश, वोटिंग शुरू [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp