Bokaro : बोकारो विधानसभा सीट से तीसरी बार भाजपा का टिकट मिलने के बाद शहर पहुंचे विधायक बिरंची नारायण का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. रांची से सड़क मार्ग से आने के क्रम में विधायक का जैना मोड़, बालीडीह, बोकारो के नया मोड़ व सेक्टर वन स्थित विधायक आवास पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया. नया मोड़ स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बिरंची ने कहा कि अपने दस साल के कार्यकाल में उन्होंने बोकारो विधानसभा क्षेत्र में विकास की लंबी लकीर खींची है. पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया है. कई पुल-पुलियों का निर्माण कराया. शहर में अत्याधुनिक टाउन हॉल, विश्वस्तरीय मेडिकेंट हॉस्पिटल फंक्शनल हो गया है और जनता की सेवा में तत्पर है. इस अस्पताल के आरंभ होने से विधानसभा सहित आसपास के जिले व राज्यों के लोगों को यहां बेहतर इलाज मिल सकेगा. बोकारो में मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी शुरू हो गया है.
उन्होंने कहा कि अगले तीन माह के अंदर बोकारो एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो जाएगा और एविएशन मैप पर बोकारो भी शामिल हो जाएगा. बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों को वो संजीदा हैं और आगे इस पर काफी काम किया जाएगा. अपनी जीत के प्रति आश्वस्त बिरंची ने दावा किया कि इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने लोजपा (R) का थामा दामन
Leave a Reply