Ranchi : झारखंड के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है. आज अहले सुबह 5.45 बजे राजधानी रांची समेत कई जिलों में अचानक झमाझम बारिश हुई. इस बारिश ने किसानों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है. क्योंकि रांची के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश ने खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है.
जोरदार बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है, इससे खेतों में लगे साग, टमाटर, बैगन, नेनुआ, बंधा गोभी और फूलगोभी की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. पत्तेदार सब्जियां (धनिया पत्ता, पालक साग, गंधारी साग और मेथी साग) तो बारिश की वजह से पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है.
अगर आगे भी मौसम की बेरुखी जारी रही तो खेतों में बची-खुची फसलें भी खराब हो जायेंगी.
बाजार में बेचने के लिए तैयार सब्जियां हुई बर्बाद
किसान सोनू साहू ने कहा कि खेतों में बीज बोये हैं. उम्मीद थी कि अच्छी पैदावार होगी. लेकिन बारिश और तेज हवाओं ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. कहा कि बंध गोभी पूरी तरह से तैयार हो गया था. इसे बाजार में बेचना था. लेकिन बारिश के कारण खेतों में पानी भरने से पत्ते गलने लगे हैं.
फूलगोभी भी पीले पड़ने लगे हैं. लेकिन बारिश के कारण धनिया, पालक, गंधारी साग और मेथी साग पूरी तरह से बर्बाद हो गये हैं. कहा कि जो बचा-खुचा है उसको तोड़कर बाजार में बेचने जा रहे हैं, क्योंकि अगर और बारिश हुई तो जोनो कमाई होना है, वो भी नहीं हो पायेगा.
सब्जियों के दामों में हो सकती है वृद्धि
एक अन्य किसान ने कहा कि सब्जी की फसल तैयार की थी. अब सब्जी को बाजार में बेचकर थोड़ी कमाई करने का टाइम था. लेकिन मौसम की बेरुखी ने उनकी मेहनत में पूरी तरह से पानी फिर गया है. उन्होंने कहा कि साग का बीज लगाये हैं.
अगर ऐसा ही मौसम रहा तो उत्पादन पर असर पड़ेगा और सारी मेहनत बेकार चली जायेगी. बता दें कि फसल खराब होने से बाजार में सब्जियों का आवक कम होने की संभावना है. ऐसे में सब्जियों के दामों में इजाफा हो सकता है.