Search

नंदीग्राम का संग्राम : ममता के सामने बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े, सीएम ने राज्यपाल को फोन लगाया

Kolkata : पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के दौरान आज नंदीग्राम के एक पोलिंग बूथ पर ममता बनर्जी के पहुंचते ही बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में  भिड़ंत हो गयी. खबर है कि भिड़ंत के बीच ममता बनर्जी पोलिंग बूथ के अंदर ही फंसी रह गयीं.  इस घटना  को लेकर ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन कर आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग यहां पर किसी को वोट नहीं डालने दे रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि कानून-व्यवस्था चुनाव आयोग के तहत है.  गवर्नर को बताया कि उपद्रव के कारण वह पोलिंग बूथ के अंदर ही फंस गयी हैं . इस घटना पर चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कॉल कर नंदीग्राम और केशपुर की जमीनी स्थिति पर रिपोर्ट तलब की है.

मैं अपील कर रही हूं कि कृपया स्थिति को देखें

ममता बनर्जी ने पोलिंग बूथ से गवर्नर से मोबाइल पर कहा, बीजेपी वर्कर यहां स्थानीय लोगों को वोट नहीं करने दे रहे हैं.  सुबह से मैं इसके बारे में बता रही हूं, अब मैं अपील कर रही हूं कि कृपया स्थिति को देखें. इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग नारे लगा रहे हैं वो लोग बाहरी हैं.  ये लोग यूपी और बिहार से आये हैं. आरोप लगाया कि  इन्हें केंद्रीय बलों की सुरक्षा मिली हुई है.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ दिया कार्रवाई का आश्वासन दिया

ममता बनर्जी की शिकायत के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उपयुक्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं. गर्वनर ने ट्वीट किया, ममता बनर्जी ने  चिंता व्यक्त की है.  मैंने उन्हें सही ऐक्शन का भरोसा दिया है. उम्मीद है कि सही भावना से काम किया जाएगा ताकि लोकतंत्र आगे बढ़े.

बूथ के बाहर धारा 144 लागू

बंगाल में दूसरे फेज के तहत नंदीग्राम में भी वोट डाले जा रहे हैं. पिछले पांच दिनों से ममता बनर्जी नंदीग्राम में डेरा डाले हुए है.  बता दें कि कुछ पोलिंग बूथों पर वोटिंग से रोकने की शिकायत के बाद वह खुद पोलिंग बूथ पहुंची.  यहां ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी हुई.  देखते ही देखते बीजेपी-टीएमसी वर्कर के बीच  भिडंत हो गयी. https://english.lagatar.in/karnataka-yedurappa-government-in-the-dock-allegations-of-minister-cm-is-interfering-in-his-work-letter-written-to-governor-pm-shah/44335/

https://english.lagatar.in/inauguration-of-maha-kumbh-in-haridwar-first-royal-bath-somvati-amavasya-on-12-april/44287/

https://english.lagatar.in/world-economic-forum-report-india-slips-28-places-in-female-male-equality-ranked-140th-among-156-countries/44249/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp