Patna: कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में छात्र की जलकर मौत हो गई. घटना बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक्स गली की है. मृतक की पहचान दिवंगत मुरारी प्रसाद सिन्हा की पत्नी रीना सिन्हा के गोद लिये हुए बेटे मयंक के रूप में हुई है. वह संत जेवियर्स कॉलेज से बीएड कर रहा था. छात्र का दो तल्ले मकान में कमरा ऊपर था. बताया जाता है कि सोमवार को मयंक डिनर करके अपने कमरे में चला गया. लेकिन देर रात उसके कमरे से धुआं उठता दिखाई दिया. पड़ोसियों ने तुरंत इसकी जानकारी रीना को दी. दरवाजा नहीं खुला तो लोग तोड़कर अंदर घुसे.
कमरे में मयंक का शव बेड पर जली हुई हालत में पड़ा था. उसके पास रखा मोबाइल और टैब सहित सारा सामान भी जल गया था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आग की खबर मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई थीं. हालांकि तब तक आग बुझ चुकी थी. पीरबहोर पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया. पुलिस ने बताया कि पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – हेमंत सरकार ने ऐसा दीपावली बम फोड़ा कि भाजपा की गोगो योजना चारों खाने हुई चित्त : कांग्रेस
Leave a Reply