राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस Hazaribagh : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग इकाई की ओर से रविवार को स्थानीय जिला कार्यालय में झंडोत्तोलन और पौधारोपण कर बाबू गांव में संगठन का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इसे भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-management-accused-of-breach-of-promise-unorganized-laborers-warned-of-agitation/">धनबाद
: प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप, असंगठित मजदूरों ने दी आंदोलन की चेतावनी विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन- नवलेश सिंह
कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि अखिल भारतीय भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना नौ जुलाई 1949 को हुई थी. विद्यार्थी परिषद को अनुशासित कार्यकर्ताओं का संगठन बताते हुए उसके इतिहास पर प्रकाश डाला. विभाग प्रमुख प्रो मनोज कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करता है. प्रदेश एसएफएस प्रमुख नवलेश सिंह ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद न केवल भारत, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो छात्र हित के साथ समाज व राष्ट्र हित में भी कार्य करता आ रहा है. जिला संयोजक प्रभात कुमार ने स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एबीवीपी महिला सहशक्तीकरण को भी बढ़ावा दे देता आ रहा है. आज समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की प्रतिभागिता बढ़ रही है. महिलाएं अब निडर होकर बोलने लगी हैं. ज्ञान, शील, एकता के साथ परिषद निरंतर कार्य कर रहा है. इसे भी पढ़ें :
रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-babulal-advised-officers-avoid-getting-trapped-in-the-clutches-of-corrupt-ruling-leaders/">रांचीः
बाबूलाल ने दी अफसरों को सलाह, भ्रष्ट सत्तासीन नेताओं के चंगुल में फंसने से बचें मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख अमित चौबे, प्रदेश खेलकूद प्रमुख दीपक देवराज, जिला प्रमुख प्रो देवेंद्र प्रसाद, प्रो राजकुमार चौबे, विभाग छात्रा प्रमुख अंजली यादव, अभिमन्यु कुमार, राज प्रिंस गुप्ता, सुधांशु कुमार, अंकुश कसेरा, अलका सिंह, हिमांशु सिंह, शेखर शर्मा, रूद्र राज, मुस्कान भारद्वाज, रुचिका रंजन, शालू कुमारी, स्नेहा सिंह, सिकंदर मंडल, सुनीता कुमारी, ऋतु गुप्ता, सिद्धार्थ, पीयूष, अनुज, राजा, सिंधु, प्रभात, सोनू, राहुल आर्या, कुमार, रामराज, राजशेखर, सौरव कुमार, रंजीत यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment