Search

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में मैराथन दौड़ के दौरान छात्र की मौत, कॉलेज में पसरा सन्नाटा

Shambhu Kumar

 

Chakradharpur : चाईबासा इंजीयनियरिंग काॅलेज में आयोजित मैराथन दौड़ के दौरान एक छात्र की मौत हो गई. मृतक की पहचान विक्रम टुडू (21 वर्षीय) के रूप में हुई है. वह सिविल इंजीनियरिंग के तीसरे सेमेस्टर के छात्र था और निरसा, धनबाद का रहने वाला था. वह अपने परिवार के इकलौता बेटा था और उसकी तीन बहनें हैं. 

 

जानकारी के अनुसार, चाईबासा इंजीयनियरिंग काॅलेज में मंगलवार की सुबह 10 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था, जिसमें विक्रम सहित काॅलेज के अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया था. मैराथन दौड़ के दौरान विक्रम ने कॉलेज परिसर स्थित चढ़ाई से दौड़ कर ठीक ठाक नीचे उतरा. लेकिन जब वह फिर से चढ़ाई में दौड़ने लगा, तो रास्ते में बेहोश होकर गिर पड़ा.

 

विक्रम को तुरंत सीपीआर दिया गया और पानी का छिड़काव भी किया गया. लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उसे सदर अस्पताल, चाईबासा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया.

 

घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों और छात्रों में शोक की लहर है. कॉलेज में सन्नाटा पसर गया है. छात्र मैराथन आयोजन की सुरक्षा और तैयारी पर कई सवाल उठा रहे हैं. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp