Jharia : झरिया मेनरोड में शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे तेज रफ्तार टोटो ने स्कूल जा रहे छात्र को धक्का मार दिया. घटना में छात्र के पैर में गहरी चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को भगानिया नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया. घायल छात्र आर्यन कुमार चार नंबर गुजराती मोहल्ला निवासी गुड्डू साव का पुत्र है. वह बालिका विद्या मंदिर में चौथी कक्षा का छात्र है.
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह में आर्यन अपने छोटे भाई के साथ स्कूल जा रहा था. इसी दौरान मेन रोड टीओपी के समीप तेज रफ्तार टोटो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए धनबाद ले गए हैं.
यह भी पढ़ें : झारखंड के 82 हजार से अधिक युवाओं का एबीवीपी से जुड़ाव ऊर्जा और समर्पण का प्रतीक : राज्यपाल