Search

छात्र जदयू ने डीएसपीएमयू के कुलपति से की मुलाकात

Ranchi : जदयू छात्र संघ के झारखंड इकाई के सदस्यों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तपन कुमार शांडिल्य ने मुलाकात की. अध्यक्ष रंजन कुमार और प्रदेश सचिव मो. आसिफ इकबाल के नेतृत्व में सदस्यों ने कुलपति से औपचारिक मुलाकात की. प्रदेश छात्र अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि हम महज विरोध के लिए विरोध की राजनीति नहीं करेंगे. हमारा मकसद किसी को गिराना नहीं, बल्कि छात्र गौरव को स्थापित करना होगा. सृजनात्मक राजनीति से हम छात्र मूल्यों की नई इबारत लिखेंगे. उपस्थित छात्रों ने कुलपति और रजिस्ट्रार को अपना-अपना परीचय दिया. मौके पर विश्वविद्यालय कमेटी के प्रिया, तंवी, शमी, मुकेश, अमन भगत, अदनान, अमन, शुभम तिवारी, मोहन, निशांत, अभिजीत, अविनाश, तेजू मिर्धा, अजय, शशांक, सूरज, शैलेश, विकाश और दिववांश शामिल रहे. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-news-former-mla-sanjeev-singh-rims-referred-to-aiims-in-repeated-brain-stroke-and-depression/">BIG

NEWS : रिपीटेड ब्रेन स्ट्रोक व अवसाद में पूर्व विधायक संजीव सिंह, रिम्स ने एम्स रेफर किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp