Search

3 जुलाई को रांची में जुटेंगे छात्र नेता, आंदोलन की समीक्षा करेंगे : देवेंद्र महतो

Ranchi : नियोजन नीति को लेकर आंदोलनों का नेतृत्व करने वाले झारखंड के पांच प्रमंडलों के छात्र नेता 3 जुलाई को रांची में जुटेंगे. इसमें राज्य में पिछले छह माह के दौरान किये गये छात्र आंदोलनों की समीक्षा की जायेगी. उसके अनुरूप आगे के आंदोलनोंं की रणनीति बनायी जायेगी.  छात्र नेता देवेंद्र महतो ने सोमवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. दावा किया कि राज्य के सवा तीन करोड़ लोग हमारे साथ हैं. यहां स्थानीय लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए. सरकार राज्य हित में आगामी मानसून सत्र में इस तरह का प्रस्ताव लाये. ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण ही राज्य में सभी नौकरियां रद हो जाती हैं. मौके पर प्रियंका एक्का, पुष्पा कुमारी, योगेश भारती, लक्की राम राज, सरोज मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-governor-inaugurated-giloy-processing-and-research-center-at-bau/">रांचीः

राज्यपाल ने बीएयू में गिलोय प्रोसेसिंग और रिसर्च सेंटर का किया उद्घाटन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp