Siwan: कोचिंग से लौट रहे छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक छात्र दुरोंधा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत के भरोसा कुंवर टोला के निवासी सुधीर सिंह का पुत्र भानु कुमार सिंह है. बताया जाता है कि वह महाराजगंज में कोचिंग पढ़ने आया था. कोचिंग पढ़कर अपने घर जा रहा था कि कुछ अपराधियों ने छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई. घटना से गुसाए लोगों ने राजेंद्र चौक पर प्रदर्शन कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की. घटना के विरोध में इलाके का बाजार भी बंद करा दिया गया. लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि किस वजह से छात्र की हत्या की गई. वहीं पुलिस आरोपियों तलाश में छापेमारी कर रही है, ताकि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके.
इसे भी पढ़ें – जामताड़ा : चिरुडीह सामूहिक हत्याकांड के 8वें आरोपी को उम्रकैद की सजा
[wpse_comments_template]