सड़क पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प
Patna : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित पटना लॉ कॉलेज में परीक्षा देने आये युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान हर्ष राज के रूप में हुई है. वह बीएन कॉलेज से लॉ कर रहा था. हर्ष राज फाइनल ईयर का छात्र था. हर्ष राज की हत्या के विरोध में आज छात्र सड़क पर उतर आये हैं. घटना के विरोध में बड़ी संख्या में छात्र गांधी मैदान के पास करगिल चौक को टायर जलाकर जाम कर दिया है. वहीं इधर पुलिस ने सड़क पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया है. छात्रों और पुलिस के बीच झड़प की भी खबर आ रही है.
हत्याकांड का मास्टरमाइंड चंदन यादव गिरफ्तार
इधर पुलिस ने हर्ष राज हत्याकांड के मास्टरमाइंड चंदन यादव को बिहटा से गिरफ्तार कर लिया है. चंदन पटना यूनिवर्सिटी का छात्र है और जैक्सन हॉस्टल में रहता है. पूछताछ में चंदन ने पुलिस को बताया कि डांडिया नाइट में हुए विवाद को लेकर हर्ष को पीटा था. चंदन ने पुलिस को घटना में शामिल आठ लड़कों के भी नाम बताये हैं. पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.
कॉलेज से निकलते ही हमलावरों ने हर्ष पर किया हमला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीएन कॉलेज का छात्र हर्ष राज पटना लॉ कॉलेज कैंपस में परीक्षा देने गया था. वह परीक्षा देकर जैसे ही सेंटर से बाहर निकला, आठ की संख्या में कॉलेज के बाहर मौजूद हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने हर्ष को लाठी-डंडों से पीटा. इस दौरान कॉलेज के बाहर लोगों की भीड़ थी, लेकिन किसी ने रोका नहीं. इसके बाद हमलावर उसे अधमरी हालत में छोड़कर वहां से भाग गये. कॉलेज प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Leave a Reply