Search

गुरुनानक पब्लिक स्कूल में नम्बर को लेकर छात्रों और अभिवावक ने किया हंगामा

Dhanbad: जिले के गुरुनानक पब्लिक स्कूल में बुधवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे छात्रों ने स्कूल की प्रिंसिपल सुजीत चक्रवर्ती पर मनमानी तरीके से कम अंक देने का आरोप लगाया है. आरोप है कि जिन छात्रों ने प्रिंसिपल से ट्यूशन लिया उन छात्रों को अच्छे नम्बर दिए गये. जिससे कम नंबर पाए छात्र नाराज हो गए और अपने अभिभावक के साथ स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की. इस बीच प्रिंसिपल और अभिकभावकों के बीच तू तू मैं मैं होने लगी और देखते ही देखते ये मारपीट में तब्दील हो गई. इसे भी पढ़ें-रंग">https://lagatar.in/15-of-fourth-semester-students-waived-fees-and-65-exam-fee/124242/">रंग

लाया आंदोलन: बीएड फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों का 15% फीस और 65% परीक्षा शुल्क हुआ माफ

फिर से परीक्षा लेने की बात पर बनी सहमति

इस दौरान कार्यालय में उपस्थित अन्य शिक्षकों ने हस्तक्षेप कर छात्रों और अभिवावकों को शांत कराया. इधर मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन देवेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित छात्रों की परेशानी को जाना. जिसके बाद 16 अगस्त से 17 सितंबर के बीच फिर से परीक्षा में बैठने पर सहमति बनी. वहीं प्रिंसिपल के साथ हुई हाथापाई पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस तरह का कार्य किया है वो बिल्कुल गलत हैं. प्रिंसिपल सुजीत चक्रवर्ती ने कहा कि छात्रों द्वारा मुझ पर लगाया गया आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है. इसे भी पढ़ें-पेगासस">https://lagatar.in/youth-congress-gheraoed-the-parliament-on-pegasus-and-inflation-on-thursday-about-400-workers-reached-delhi-under-the-leadership-of-kumar-gaurav/124286/">पेगासस

और महंगाई पर यूथ कांग्रेस का संसद घेराव गुरुवार को, कुमार गौरव के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचे करीब 400 कार्यकर्ता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp