Manoharapur (Ganesh kumaar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड स्थित डिग्री कॉलेज को स्थायी परीक्षा होम सेंटर का दर्जा दिए जाने की घोषणा से विद्यार्थियों में खुशी की लहर है. कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि सत्र 2023-2027 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा अब मनोहरपुर डिग्री कॉलेज में ही आयोजित की जाएगी.
इस फैसले से छात्र-छात्राओं ने कुलपति महोदया के प्रति आभार जताया है. छात्र संघ के नेता गोवर्धन ठाकुर ने कहा कि यह उपलब्धि हाल ही में विभिन्न मांगों को लेकर किए गए छात्रों के आंदोलन का सकारात्मक परिणाम है. उन्होंने कहा कि हमारी 19 दिनों की लड़ाई का मकसद यही था कि यहां के छात्रों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिलें. हम चाहते हैं कि भविष्य में भी इसी तरह हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ मिलता रहे.
इस मौके पर डिग्री कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि गोवर्धन ठाकुर, मंजित हांसदा, राहुल पोद्दार, मो. अनस, राहुल महतो, मोहित महतो, जुबेदा बनो, झारना नायक, शीतल मछुवा, किरण महतो, मीना महतो, सरिता बोदरा, जयंती महतो, मुन्जु लोहार, निराश सुरीन, भामा नायक, रबिस महतो, रिचा साह, करण कुम्हार सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.